SumitAgrawal
Part of Article - SumitAgrawal
सुमित अग्रवाल एक सामाजिक कार्यकर्ता है, और समाज के लिए लगातार कार्य रहे हैं। बात नगर की हो या क्षेत्र की सुमित समाज के कार्यो में जुटे रहते हैं। इसके साथ ही वह कई संगठन जो कि समाज के प्रति सोचती है और समाज के लिए कार्य करने को तत्पर है। उनके साथ जुड़कर गरीब लोगों के जीवन में खुशहाली लाई जा सके उसके लिए प्रयासरत रहते हैं। जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े और राजनीतिक परिवर्तन आये। मगर इसके साथ ही वह अपनी सामाजिक सरोकार वाली भूमिका से पीछे नहीं हटते वह लगातार अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। सुमित बिना किसी पद के भी समाज के लिए कुछ नया करते रहते हैं। बात अगर शिक्षा की हो तो उनका प्रयास सराहनीय रहा है. वह लगातार छात्र-छात्राओं को जागरूकता और छात्रों से जुड़े कार्यक्रम करवाते आयें हैं। यहीं नहीं स्वास्थ्य को लेकर भी सुमित ने बेहतर कार्य किया है. साल भर के अंदर उन्होंने 05 से 08 हेल्थ कैंप लगवायें हैं। जिसमें 150 से 200 लोगों का निशुल्क परीक्षण किया गया था। समाज के लिए कुछ करने की ख्वाहिश लिए सुमित पर बहुत बड़ा दायित्व है. वह सिर्फ नगर की ही बात नहीं करते बल्कि देश की बात करते हैं. स्वास्थ्य, श...